Pakistan’s decision to go ahead with the Diamer-Bhasa Dam in PoK not only infringes upon India’s sovereignty but can be an ecological disaster as there are 300 earthquakes on average in a single month at the proposed site of the Diamer-Basha dam.
पाकिस्तान ने चीन की सरकारी कंपनी के साथ अरबों डॉलर का समझौता किया है जिसके तहत पीओके में दिआमेर-भाषा बांध का निर्माण किया जाएगा.दिआमेर-भाषा बांध बनाने को लेकर इसी महीने चीनी कंपनी चाइना पावर ने 2.75 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. चीन की सरकारी कंपनी के इसमें 70 फीसदी शेयर हैं जबकि 30 फीसदी पाकिस्तान के फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन के पास हैं. इस बांध को दुनिया का सबसे बड़ा आरसीसी बांध कहा जा रहा है. 2028 तक बांध बनने की उम्मीद जताई गई है.
#India #Pakistan #GilgitBaltistan #China